नवरात्रि के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है और अब सरकारी कर्मियों को अच्छी खबर मिल रही है। सरकार की तरफ से कर्मियो को महंगाई भत्ते में वृद्धि का फायदा मिल रहा है। DA में 4% की वृद्धि हुई है और कर्मियों को 50% महंगाई भत्ता मिलने वाला है। इसको लेकर सिक्किम राज्य के प्रमुख सचिव की वीबी पाठक की तरफ से आदेश भी आया है। इस नवरात्रि सरकार से ये तोहफा मिलने से सरकारी कर्मियों में खुशी दिख रही है।
सिक्किम के मंत्रीमंडल का फैसला
10 जून के दिन सीएम प्रेम सिंह तमांग के अध्यक्ष रहते हुए हुई पहली मंत्रिमंडल की मीटिंग में इसको स्वीकृत मिली थी। इसके जुड़े आदेशों को जारी कर दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, प्रदेश सरकार के कर्मियों को DA और पेंशनर्स को DR 1 जनवरी 2024 से 46% से बढ़कर 50% मिलना है।
रेगुलर वेतन बैंड में संशोधित सैलरी लेने वाले अनुबंध आधार पर चुने गए कर्मियों को भी इसके फायदे मिलेंगे। DA की वृद्धि करने से चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश के खजाने के ऊपर 174.5 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।
अक्टूबर में DA पर फैसला अनुमानित
केंद्रीय कर्मियों के अपने DA में वृद्धि का काफी इंतजार है और इस पर अक्टूबर माह में फैसला सामने आ सकता है। आज विशेष मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है और इसमें DA वृद्धि पर बड़ा निर्णय हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में केंद्र सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी तक बढ़ सकता है।
ऐसे अभी का DA भी 50 से 53 फीसदी पर आ जाएगा। इस वृद्धि को जुलाई 2024 से लागू करेंगे और कर्मियों को जुलाई से सितंबर (3 महीने) का एरियर भी मिलना है।