पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर देशभर के कर्मी NPS-UPS का विरोध करेंगे, देखे पूरी खबर

OPS Latest News: केंद्र सरकार की नई यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) का सरकारी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। कर्मचारी संगठन OPS की बहाली और UPS/NPS के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। NMOPS ने UPS को सामाजिक सुरक्षा के अभाव वाली योजना बताया है और इसके विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

By allstaffnews@admin
Updated on
government-employees-protest-against-nps-ups-across-country-on-26th-september-2024

केंद्र सरकार की तरफ से NPS में बदलाव करके लाई हुई यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को लेकर सरकारी कर्मियों काफी रोष है। अधिकतर कर्मियों के संगठन इस नई पेंशन स्कीम पर विरोध करने लगे है। काफी संगठनों ने UPS पर सरकार के नोटिस आने से पूर्व ही विरोध करने की शुरुआत कर दी है। और कुछ बड़े संगठन पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर UPS पर विरोध जता चुके है। NMOPS के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की तरफ से कर्मियों को OPS बहाली और नई पेंशन के वीरदोह में 2 से 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर कार्य करने की अपील हुई थी।

15 सितंबर को दिल्ली में मीटिंग

कर्मियों के इस प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र की सरकार को चेतावनी देना है। विजय बंधु के मुताबिक, सरकार NPS/ UPS को रद्द करके फिर से OPS को बहाल करें। OPS पर आंदोलन में तेजी लाने को 15 सितंबर के दिन दिल्ली में NMOPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग करेगा। NMOPS के राष्ट्रीय सचिव अमरीक सिंह कहते है कि रेलवे कर्मी समेत अन्य सरकारी कर्मियों के साथ टीचर्स ने हाथो में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। हर संघर्ष से ये लोग अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे।

पहली बार देशभर के कर्मी एकजुट हुए

संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ नीरजपति त्रिपाठी कहते है कि यह पहला अवसर है जब देशभर का कोई हिस्सा इससे अछूता नहीं है। कर्मी और टीचर्स अपने काम की जगह पर एकता के साथ विरोध कर रहे है। NMOPS के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वितेश खांडेकर कहते है, इसके बाद विधानसभा के इलेक्शन में “वोट फॉर OPS” मिशन चलाकर पेंशन बहाली करेंगे। महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा इलेक्शन में OPS का काफी प्रभाव दिखा है।

UPS में सामाजिक सुरक्षा नहीं

हर राज्य के कर्मी सरकार से निवेदन कर रहे है कि ओल्ड पेंशन के बहाली करें। संगठन UPS को कर्मियों के बुढ़ापे में जोखिम वाली स्कीम बताते है और इसमें रिटायर कर्मी की सोशल सिक्योरिटी समाप्त हो जाती है। वो इसको लेकर पीएम को लेटर भी लिख चुके है। संगठन के नेता कहते है कि NPS और UPS से कर्मियों को अंधेरे वाला कल मिल रहा है। आज हर जगह के विभाग में कर्मी काली पट्टी के साथ विरोध कर रहे है।

Latest NewsUP cabinet ready to reinstate OPS

यूपी कैबिनेट मंत्रीमंडल ने मीटिंग में OPS बहाली पर बड़ा फैसला लिया, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की तैयारी

NPS पेंशन में दुष्परिणाम आयेंगे

MNOPS के राष्ट्रध्यक्ष और अटेवा के प्रदेशाध्यक्ष विजय बंधु इसको लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भेज चुके है। बंधु का कहना है कि देशभर के 1 करोड़ से अधिक टीचर्स, कर्मी और अधिकारी, मार्केट बेस्ड और विसंगतिपूर्ण NPS व्यवस्था के गलत परिणाम भुगत रहे है। कर्मी अपने रिटायरमेंट होने पर इस सिस्टम में अपनी जिंदगी को गुजारने पर परेशान है। कारण, NPS में मिलने वाली पेंशन काफी नहीं थी।

देशभर के कर्मी और केंद्रीय अर्धसिनिक बल के जवान की तरफ से OPS बहाल करने की मांग करते रहे किंतु सरकार ने UPS को लाने का ऐलान कर दिया।

Latest Newsups-details-will-be-announced-soon-government-finalizing-scheme-central-government-employees

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर निर्मला सीतारमण ने बड़ी बात कही, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

Leave a Comment