इस साल के त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को DA वृद्धि का तोहफा, अगस्त में रिकॉर्ड GST कलेक्शन हुआ

DA Update: अगस्त माह में GST संग्रह में 10% की वृद्धि हुई है, जिसमें 1.75 लाख करोड़ रुपये का संग्रह हुआ। त्योहार के मौसम में GST संग्रह और बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही, केंद्र सरकार 25 सितंबर को महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने पर फैसला कर सकती है।

By allstaffnews@admin
Updated on
gst-collection-increased-in-august-2024-before-festivals-now-da-may-be-hike-soon

देश में लाखो की संख्या में छोटे-बड़े बिजनेसमैन और इंडस्ट्रियलिस्ट ने त्योहार का सीजन शुरू होने से पहले अगस्त माह में ही सरकार के खजाने को भरने का काम किया है। इसी के साथ ही सरकार से भी उम्मीदें लगने लगी है कि वो त्योहार के आने से पहले ही अपने कर्मचारियों को महंगाई और राहत भत्ता बढ़ाकर खुश कर दें। अगस्त के महीने में गुड्स ऐंड सेविस टैक्स (GST) में लगभग 10 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। साथ ही इस सितंबर माह में सरकराय नौकरी वालो के महंगाई भत्ते में भी वृद्धि के अनुमान लग रहे है।

अगस्त का GST कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपये

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, अगस्त माह में GST संग्रह होने की दर 10 फीसदी बढ़ी है और इस समय में GST लगभग 1.75 लाख करोड़ जमा हुआ है। वही पिछले वर्ष के अगस्त माह में GST संग्रह 1.59 लाख रुपए रहा था। साल 2024 के जुलाई माह में GST संग्रह 1.82 लाख रुपए रहा था। साथ ही इस साल अगस्त माह में घरेलू राजस्व भी लगभग 9.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.25 लाख करोड़ रुपए हुआ था।

DA पर फैसला 25 सितंबर को होगा

मीडिया की खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार इस साल जनवरी से जून में केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (DA) को निश्चित कर चुकी है। खबर यह भी है कि केंद्र सरकार सातवे वेतन आयोग के अंतर्गत सैलरी ले रहे कर्मियों के लिए DA की घोषणा कर सकती है। सरकार जनवरी इस जून तक के AICPI के अनुसार महंगाई भत्ते की दर को निश्चित कर चुकी है। वैसे इसको लेकर ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है और खबर है कि 25 सितंबर में हो रही केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में इस बात पर स्वीकृति मिल सकती है।

Latest NewsParticipation of the Government Servants in RSSS activities: DOPT O.M

Participation of the Government Servants in RSSS activities: DOPT O.M

त्योहारी सीजन में बढ़ सकता है जीएसटी कलेक्शन

इस बार के फेस्टिवल सीजन की शुरू होने पर GST संग्रह में वार्षिक रूप से 10 फीसदी बढ़ोत्तरी के आशंका लग रही है। अभी खपत अच्छी है और आ रहे फेस्टिवल सीजन के महीनो में ये ज्यादा बेहतर होगी। जानकारो की राय में यह विश्वास बढ़ात है कि साल में GST संग्रह का लक्ष्य पूरा होगा। मुख्य प्रदेशों के GST संग्रह में बढ़ोत्तरी अलग-अलग है। इसको लेकर गहराई से चिंतन करना जरूरी है। अगस्त माह में 24,460 करोड़ रुपए के रिफंड हुए है जोकि वार्षिक तौर में 38 फीसदी ज्यादा है।

Latest Newssupreme-court-imposes-1-lakh-cost-on-man-for-repeated-litigations-to-change-birth-date-in-service-records

रिटायरमेंट से एक दिन पहले की वेतन वृद्धि के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम फैसला

Leave a Comment