भारत सरकार ने देशभर के सीनियर सिटीजन को मदद देने के लिए 70 वर्ष से ज्यादा आयु के नागरिक को महत्वपूर्ण सरकारी स्वास्थ्य योजना का फायदा देने का निर्णय ले लिया है। इस निर्णय में सरकार ने आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना में बड़े परिवर्तन किए है। पूर्व समय तक इस स्कीम से केवल आर्थिक रूप से कमजोर को फायदा मिलता था तो अब 70 वर्ष से अधिक आयु के अमीर बूढ़े भी फायदा ले सकेंगे। 12 सितंबर में हुई मंत्रिमंडल की मीटिंग में इसको लेकर निर्णय हुआ है।
वृद्धों को स्वास्थ्य बीमा कवर
आमतौर पर बूढ़े लोगो को अधिक आयु में बीमारियों का खतरा अधिक हो जाता है। किंतु इनकम ठीक न होने से उनको सही उपचार नहीं मिल पाता है। इस प्रकार से यह कवर बुजुर्ग को सही से उसका उपचार करने की स्थिति में लाएगी। इस 5 लाख रुपए के हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा प्रत्येक राजकीय और किन्ही निजी हॉस्पिटल में मिल रहा है। इस प्रकार से किसी गंभीर बीमारी से बचने के चांस पहले से काफी बढ़ जाते है।
बढ़ती उम्र की बीमारिया
बूढ़े लोगो में आयु बढ़ने पर काफी रोगों के खतरे भी बढ़ने लगते है और इनके उपचार भी कुछ महंगा ही रहता है। इसमें सबसे ऊपर है दिल से जुड़े रोग, बुजुर्गो को अधिकतर हाई बीपी और डाईबीतीज के कारण ज्यादा आयु में दिल की घातक समस्या पैदा होने लगती है। ऐसे में उनको सर्जरी और उपचार पर लाखो रुपए देने पड़ते है। फिर एक और घातक बीमारी है जोकि पुरुष को ज्यादा आयु में प्रोटेस्ट कैंसर और महिलाओ में ब्रेस्ट कैंसर के खतरे बढ़ने लगते है।
कैंसर का उपचार काफी बहुत खर्चीला रहता है और इस तरह से ये स्कीम ऐसे लोगो को बहुत मदद देने वाली सिद्ध होगी। दिल की बीमारी और कैंसर के अलावा इन आयुवर्ग के लोग में आर्थराइटिस और गठिए की दिक्कत भी होने लगती है। वैसे इसका उपचार ज्यादा खर्चीला नही रहता है किंतु इस बीमारी में बूढ़े काफी समय तक पीड़ित रहते है।
मोतियाबिंद और डिमेशिया
लोगो में आखों से जुड़ी दिक्कते भी से आयु बढ़ने के साथ ही आमतौर पर दिखती है। अधिकतर केस में बूढ़े लोगो को मोतियाबिंद देखने को मिलता है और इसको सर्जरी से ठीक करते है। यह सर्जरी खर्चीली रहती है। इस प्रकार से इनको दवाए लेने की जरूरत होती है। ऐसे ही ज्यादा उम्र में डिमेंशिया नामक बीमारी में याददस्थ कमजोर होने लगती है।
इन बीमारी का कवर मिलेगा
यह स्कीम सीनियर सिटीजन को काफी घातक और महत्वपूर्ण बीमारी का मुफ्त उपचार देता है। जिसमे कैंसर समेत हार्ट डीजिज, किडनी डिजीज, लंग डिजीज और मोतियाबिंद आदि का कवर मिलेगा।