[rank_math_breadcrumb]

जिंदा महिला को मृतक दिखाकर पेंशन रोकी, जांच के बाद डीएम ने सस्पेंड करने के निर्देश दिए

Pension Case: अंबेडकरनगर में एक पेंशनभोगी महिला को फाइलों में मृत दिखाकर पेंशन रोक दी गई। महिला ने डीएम के जनता दर्शन में शिकायत की, जिससे मामला सामने आया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए और सेक्रेटरी व सहायक अधिकारी के निलंबन की कार्रवाई शुरू की।

By allstaffnews@admin
Published on
when-deceased-woman-asked-for-pension-there-was-stir-department-dm-suspended-two-officers

अंबेडकरनगर के एक अजीब से माममे में विभाग ने पेंशनभोगी महिला को फाइल में मरा हुआ दर्शाया गया है। इस वजह से उक्त महिला की पेंशन भी रोक ली गई है। इस बात का पता उस वक्त भला जब वो महिला अपनी पेंशन की रकम को पाने के लिए विभाग के पास गई। यह बात जानने के बाद वो महिला तुरंत ही डीएम के जनता दर्शन में पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

पेंशनर महिला को मृत दिखाया

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में हैरान करने वाली घटना के अंतर्गत एक वृद्ध महिला को पेंशन की फाइलों में मृत घोषित करने का मामला प्रकाश में आया है। किंतु वो महिला जीवित थी और उसको अपने को जीवित सिद्ध करने को दर-दर भटकना भी पड़ा। इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने भी पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं की। परेशान होकर वो महिला दिन के जनता दर्शन में गई जहां पर डीएम स्वयं उपस्थित थे।

‘जनता दर्शन’ में डीएम ने मामला सुना

डीएम साहब को पीड़ित महिला ने पूरा मामला बताया तब इससे डीएम भी आश्चर्य में पड़ गए। इसके बाद डीएम ने कार्यवाही करते हुए महिला को वृद्धावस्था पेंशन के मामले में रिकॉर्ड में मरा हुआ दिखाने पर सेक्रेटरी और सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को सस्पेंड करने का पत्र निदेशालय को जारी किया। जिला पंचायत राज अधिकारी की तरफ से जानकारी मिली कि अभी सेक्रेटरी को सस्पेंड करने को लेकर जरूरी कार्यवाही जारी है।

12 सितंबर के दिन जनता दर्शन में पीड़िता केवला देवी पत्नी स्वर्गीय जोखुराम गांव पतौना विकास खंड कटेहरी जिला अधिकारी के पास पहुंची। यहां पर केवला देवी ने अपनी वृद्धावस्था पेंशन को लेकर शिकायत दर्ज की। डीएम ने भी मामले पर गंभीर होते हुए तुरंत जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करके मामले की तत्काल पड़ताल के निर्देश दे डाले।

Latest NewsHimachal Pensioners को आज मिलेगा पेंशन का भुगतान, खत्म होगी लाखों सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिंता

Himachal Pensioners को आज मिलेगा पेंशन का भुगतान, खत्म होगी लाखों सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिंता

गलत तरीके से पेंशन रोकी गई

उन्होंने अपनी जांच के बाद बताया कि केवला देवी की वृद्धावस्था पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर 31781026674 है और इनका नाम पेंशन की सत्यापित लिस्ट में विकास खंड कटेहरी के गांव मीरपुर मंशापुर से मिली पेंशन आख्या में मरे हुए दर्ज है। इसकी के अनुसार उनकी पेंशन को जनपद स्तर पर रोकने की कार्यवाही हुई है।

अधिकारी और सेक्रेटरी सस्पेंड होंगे

अगले दिन ये डीटेल्स मिल जाने पर वृद्धावस्था की पेंशन की बहाली करने को जिला समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से समाज कल्याण लखनऊ के निदेशक को चिट्ठी भेजी गई। घटना के लिए जिलाधिकारी ने DPRO को तुरंत ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड करने की कार्यवाही और सहायक विकास अधिकारी शिवेश त्रिपाठी (समाज कल्याण) को सस्पेंड करने को लेकर सक्षम अधिकारी को चिट्ठी भेजी। DPRO अवनीश श्रीवास्तव के अनुसार, अभी सेक्रेटरी सरिता शुक्ला को सस्पेंड करने की कार्यवाही जारी है।

Latest Newsunified-pension-scheme-how-to-pension-be-calculated-if-service-less-than-25-years

25 सालो से कम नौकरी में UPS पेंशन का गणित क्या रहेगा ? लेटेस्ट जानकारी देखे

Leave a Comment