जिन भी पेंशनभोगियों की उम्र 80 वर्ष या इससे ज्यादा हो तो उनको लाइफ सर्टिफिकेट भरने का फायदा 1 अक्टूबर से मिल रहा है। वही 80 साल से कम उम्र के लोगो को ये सर्विस 1 नवंबर से मिल रही है। ऐसी दशा में काफी लोगो को लाइफ सर्टिफिकेट भरने को लेकर धोखा हो सकता है और इसी बारे में भारत सरकार की तरफ से एक अहम सर्कुलर जारी हुआ है।
ध्यान रखे हर पेंशनभोगी को रेगुलर अपनी पेंशन पाने को लेकर वर्ष में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट को भरने की जरूरत रहती है। 80 वर्ष या इसे ज्यादा उम्र के पेंशनभोगी को 1 अक्टूबर से लाइफ सर्टिफिकेट को दाखिल करने की सर्विस दी जा रही है। फेस सिस्टम की मदद से पेंशनभोगी को घर पर ही सर्टिफिकेट भरने का चांस मिलेगा। यहां सतर्क न रहने पर काफी हानि हो सकती है।
Life Certificate के नाम पर पेंशनधारकों को ठगने का नया तरीका
काफी दिनों से कुछ फ्रॉड ग्रुप्स के द्वारा पेंशनधारक को लाइफ सर्टिफिकेट के ऑनलाइन अपडेशन को लेकर फर्जी कॉल हो रहे है। वे लोग पेनसोनभोगी की सभी डीटेल्स जैसे ज्वाइनिंग डेट, रिटायरमेंट डेट, PPO नंबर, आधार कार्ड नंबर, परमानेंट एड्रेस, ईमेल, रिटायरमेंट में मिली रकम, मंथली पेंशन और नॉमिनी आदि। वो इन डीटेल्स के साथ कॉल कर एर है जोकि पेंशनधारकों को विश्वास दिलवाता है।
फिर वो पेनिओनभोगी को मिले OTP को शेयर करने को कहते है ऐसे में इनको पेंशनभोगी के अकाउंट के डायरेक्ट एक्सिस का कंट्रोल मिलता है। इसके बाद वो पेंशनभोगी के अकाउंट की पूरी रकम को तत्काल “नकली बैंक अकाउंट” या “वॉलेट” में ट्रांसफर कर लेते है।
Life Certificate के लिए पेन्शनभोगी अलर्ट हो
पेंशन निदेशालय की तरफ से पेंशनभोगी को उसके लाइफ सर्टिफिकेट के ऑनलाइन अपडेशन का कॉल नहीं जाता है और न ही ऑनलाइन इस सर्टिफिकेट का अपडेशन करते है। इस काम को पेंशनभोगी पर्सनली पेंशन निदेशालय के ऑफिस में जाकर करता है।
केंद्र सरकार का बैंको को सख्त निर्देश
ऐसे में केंद्र सरकार का बैंकों को साफ आदेश है कि जो भी पेंशनभोगी बीमार हो तो बैंकों को अपने कर्मियों को उनके पास भेजकर लाइफ सर्टिफिकेट भरना होगा। इस तरह से पेंशनभोगी को कही भी नही जाना होगा और चने में असमर्थ पेंशनभोगी को घर में यह सर्विस मिलेगी।
केंद्र सरकार की नई सुविधा शुरू
यह विभाग UIDAI के साथ आकर UIDAI आधार डेटाबेस बेस्ड एक फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक सिस्टम को बना रहा है। इससे स्मार्टफोन की मदद से लाइफ सर्टिफिकेट को सबमिट कर सकेंगे। ये लाइफ सर्टिफिकेट एप में बायोमेट्रिक डिवाइस को यूज करके वीडियो-KYC इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एप की मदद से ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट और पब्लिक सेक्टर के बैंको से घर पर ही लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने की सुविधा मिलेगी।
फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से Life Certificate
फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट के यूज को लेकर भारत सरकार प्रत्येक पेंशनभोगी सहित पेंशन संवितरण प्राधिकरणों में जागरूकता लाना चाहते है।