देश का शीर्ष सार्वजनिक बैंक SBI की तरफ से सीनियर सिटीजन को “अमृत वृष्टि” नाम से नई FD स्कीम लाई गई है। यह स्कीम लाभार्थी को 444 दिन में 7.25 फीसदी का बेहतरीन ब्याज देने वाली है किंतु यहां पर सीनियर सिटीजन को 7.25% की ब्याज दर मिलेगी। इस स्कीम का फायदा देश के नागरिकों के साथ ही NRI लोगो को भी मिल सकता है। शेम में निवेश करने में बैंक ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग और Yono एप को चुन सकते है।
15 जुलाई 2024 के दिन भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से नई FD (फिक्सड डिपॉजिट) योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम “अमृत वृष्टि है। यह योजना ग्राहकों को अधिक ब्याज का फायदा लेने का चांस दे रही है।
FD स्कीम में मिलने वाला ब्याज
SBI की यह अमृत वृष्टि योजना में लाभार्थी को 444 दिनों में 7.25% का वार्षिक ब्याज दर का ज्यादा होगा किंतु सीनियर सिटीजन के मामले में यह ब्याज दर 0.50% अधिक हो जाएगी। इस प्रकार से एक सीनियर सिटीजन को कुल 7.75% ब्याज मिल सकेगा। यहां खास बात ये है कि लाभार्थी अपनी FD पर लोन भी ले सकेगा।
लिमिटेड टाइम का ही ऑफर
SBI की तरफ से इस FD योजना को 15 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक जारी रखा जाएगा। यहां पर ग्राहक को 444 दिनों में पैसे निवेश करने है। बैंक ने लोग को अधिक ब्याज का फायदा देने के उद्देश्य से इस स्कीम की शुरुआत की है। ऐसे ग्राहक को लाभ मिलेगा और वो अपने कल के लिए अधिक रिटर्न लेकर सेविंग भी कर पाएंगे। यह स्कीम वैसे लोगो को फायदा देगी जोकि लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करने को इच्छुक है। SBI की यह योजना ग्राहक को सेफ इन्वेस्ट के साथ ही बढ़िया फायदा दे रही है।
अब SBI की नई 'अमृत वृष्टि' योजना में करें निवेश!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 31, 2024
पाएं और भी ज्यादा रिटर्न्स!!
अधिक ब्याज दर के साथ!!!
7.75% प्रति वर्ष, निवासी वरिष्ठ नागरिकों के लिए!
7.25% प्रति वर्ष, NRI सहित अन्य सभी ग्राहकों के लिए!!
अवधि: 444 दिन
ऑफ़र 31 मार्च 2025 तक वैध। सहायता के लिये, 1800 1234 पर कॉल… pic.twitter.com/ALPTeXaqJA
FD स्कीम के लाभार्थी
इस स्कीम से वे लोग अच्छा ऑप्शन पा रहे है जोकि गारंटी के साथ रिटर्न की इच्छा रखते हो चूंकि यह FD स्कीम गारंटी से अच्छे रिटर्न देगी। जिनको कम टाइम में इन्वेस्टमेंट करना हो तो उनको इसका फायदा मिलेगा। यहां पर इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर लाभार्थी को लोन लेने की सुविधा भी ऑफर हो रही है। इससे पूर्व में SBI बैंक की टार्फसे “अमृत कलश” नामक स्कीम भी ऐसे ही फायदे देने के शुरू हुई थी। इस स्कीम में आम लोगो को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 400 दिनों में 7.60% की ब्याज दर मिलती है।