काफी लोगो के घर या निजी जिंदगी में तत्काल आ जाने वाले खर्च के लिए पैसा चाहिए होता है। ऐसी दशा में पैसों की जरूरत को पूरा करने में SBI बैंक SBI Personal Gold Loan दे रहा है।
SBI पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम का फायदा लेने का तरीका
लोन के लिए बैंक में अपने सोने के गहने या सिक्को को गिरवी रखना होता है। इस लोन का अप्लाई प्रोसेस भी काफी सरल रखा है जोकि जल्दी स्वीकृत भी होता है। SBI Yono एप से लोन का अप्लाई कर सकते है।
SBI पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम
SBI Personal Gold Scheme के नाम से साफ हो रहा है कि इस लोन स्कीम में सोने के बदले में लोन मिलता है। बैंक सोने को रखकर बदले में लोन प्रदान करती है और बैंक सोने को सुनार को देती है। ऐसे ही सुनार भी सोने को लोन की तरह से पाते है और मार्केट में बेचते है या एक्सपोर्ट कर आते है।
पर्सनल गोल्ड लोन की राशि
सोने के बदले लोन लेने को इच्छुक लोगों को 20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा। बैंक से गोल्ड लोन लेने में सोने को देना जरूरी होगा।
SBI गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया
SBI बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए गोल्ड लोन के प्रोसेस को काफी आसान रखा है। आवेदक को थोड़े से स्टेप्स को ही करना होगा,
- सबसे पहले लोन के आवेदन को बैंक में दिया है।
- अपने सोने को SBI बैंक लेकर जाकर दे जिससे लोन लेना है।
- अब बैंक के प्रोसेस जैसे दस्तावेज और हस्ताक्षर आदि को दें।
- पूरा प्रोसेस होने पर बैंक लोन प्रदान कर देगा।
SBI गोल्ड लोन की खासियतें
- यह गोल्ड लोन किसी भी ब्रांच से मिल सकेगा और 24 घंटो में अप्लाई कर सकते है।
- लोन लेने में न्यूनतम दस्तावेज चाहिए होंगे।
- सरल प्रोसेस के तहत गोल्ड लोन का अप्लाई हो सकेगा।
- अन्य बैंकों के मुकाबले में इस लोन की ब्याज दर काफी कम है। SBI गोल्ड लोन में 7 से 7.5 फीसदी की ब्याज दर है।
मिलने वाले गोल्ड लोन की रकम
लोन का आवेदन करने पर बैंक सोने के हिसाब से 20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक का लोन दे देगा। लोन सोने की शुद्धता पर भी डिपेंड करेगा।
लोन लेने के योग्य आवेदक
- 18 साल से 70 साल आयुवर्ग के लोग आवेदन कर सकते है।
- इनकम के स्थित सोर्स रखने वाले लोग।
आवेदन में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, डीएल)
- पते का प्रूफ (आधार कार्ड, बिजली बिल, मकान रजिस्ट्री)
- 2 नवीनतम पासपोर्ट फोटो।
10 ग्राम सोने से मिलने वाला गोल्ड लोन
10 ग्राम वजन के सोने में 20 हजार रुपए से 40 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा। गोल्ड लोन तत्कालीन सोने के मार्केट रेट पर भी डिपेंड करेगा।