SBI बैंक की विशेष 400 दिन की FD में निवेश करें, सीनियर सिटीजन के ज्यादा ब्याज दर का फायदा

SBI Amrit Kalash Scheme: SBI ने 400 दिनों की विशेष "अमृत कलश FD" योजना शुरू की है, जिसमें सामान्य ग्राहकों को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर मिलती है। इस योजना में निवेश की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

By allstaffnews@admin
Updated on
sbi-special-400-days-fd-scheme-amrit-kalash-deadline-near-check-interest-rate-invest-eligibility

काफी लोग अच्छा रिटर्न देने वाली स्कीम में इन्वेस्ट करने को इच्छुक रहते है। ऐसे ही सीनियर सिटीजन भी समझदारी से निवेश करना पसंद करते है। ऐसी स्थिति में FD में पैसे इन्वेस्ट करना एक सही फैसला है। महंगाई के बढ़ने के साथ ही RBI की तरफ से रेपो रेट बढ़ाने पर आम लोगो को काफी बैंक ने FD पर अधिक ब्याज दर दी है। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की तरफ से 400 दिनों की खास FD योजना शुरू की गई है। इसका नाम है – अमृत कलश योजना।

FD पर मिलने वाली ब्याज दर

एसबीआई बैंक ग्राहकों को 400 दिन की खास FD स्कीम का फायदा दे रहा है। यह योजना ग्राहकों को 7.10% का बढ़िया ब्याज दे रही है और सीनियर सिटीजन को और भी अधिक ब्याज मिलेगा। ऐसे सीनियर सिटीजन इस FD स्कीम पर 7.60% की ब्याज दर पा सकेंगे। बैंक की तरफ से FD की घोषणा के बाद ये काफी लोकप्रिय हुई है और इसमें काफी लोग इन्वेस्ट कर चुके है।

काफी बार आखिरी तारीख बढ़ाई

FD स्कीम की पॉपुलैरिटी देखकर बैंक इसमें निवेश की आखिरी तारीख काफी बार बढ़ा चुका है। सबसे पहले SBI ने पिछले साल 12 अप्रैल में स्कीम शुरू करके अंतिम तारीख 23 जून तय की थी। इसके बाद इसको बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया। किंतु साल 2024 में इस FD स्कीम की अंतिम तारीख को 31 मार्च कर दिया। अब फिर से FD में निवेश की अंतिम तारीख को 30 सितंबर किया है।

ब्याज के रिटर्न का हिसाब

यदि कोई आम निवेशक इस FD स्कीम में 1,00,000 रुपए का निवेश करता है तो उसको एक साल में 7,100 रुपए का रिटर्न मिलेगा। किंतु किसी सीनियर सिटीजन के निवेश करने पर इसका ब्याज 7600 रूपाए हो जाएगा। यह FD योजना 400 दिन में मैच्योर होती है तो ग्राहक को इसमें 400 दिन के लिए इन्वेस्ट करना पड़ेगा। SBI बैंक की अमृत कलश विशेष FD स्कीम में अधिकतम 2 करोड़ रुपए का निवेश हो सकता है।

Latest Newshealth-benefits-of-ayushman-yojana-to-senior-citizens

अब आयुष्मान योजना में सीनियर सिटीजन ज्यादा फायदा पाएंगे, इन बीमारियों के लिए हेल्थ कवर मिलेगा

यदि कोई ग्राहक FD में 10,00,000 रुपए का निवेश करना है तो उसको एक साल में 71,000 रुपए की इनकम होगी। इस प्रकार से वो हर माह में 5,916 रुपए पाएगा और सीनियर सिटीजन के मामले में ये कमाई हर माह में 6,333 रुपए हो जाती है।

ब्याज की रकम कब ले सकेंगे

ग्राहकों को इस FD स्कीम में महीने, तिमाही, छमाही पर ब्याज लेने की सुविधा है। FD स्कीम में मेक्योरिटी ब्याज को TDS कटौती करके अकाउंट में जमा कर देंगे। TDS को आयकर अधिनियम के अंर्तगत लगने वाली दर पर लगाएंगे। ग्राहक FD लेने में SBI के Yono बैंकिंग एप को यूज कर सकेंगे। या फिर अपनी ब्रांच में संपर्क करें।

Latest NewsIndia-Pak Tension बढ़ा, Army Chief को मिले Full Military Powers – कभी भी हो सकता है बड़ा एक्शन!

India-Pak Tension बढ़ा, Army Chief को मिले Full Military Powers – कभी भी हो सकता है बड़ा एक्शन!

Leave a Comment