Rajasthan OPS News
राजस्थान में OPS को बंद नहीं किया जाएगा, प्रबोधन संघ ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
Rajasthan OPS News: प्रबोधन संघ के शिक्षकों ने राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू रखने की मांग की है। कर्मियों ने NPS और UPS को अस्वीकार किया, जबकि मंत्री ने आश्वासन दिया कि OPS जारी रहेगी और अन्य मांगों पर भी विचार होगा।